भीषण गर्मी व उमस से जनजीवन बेहाल, परेशानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. आसमान से बरस रही आग ने जनजीवन को बहाल कर दिया है। कामकाज के सिलसिले में घरों से बाहर निकले लोग भीषण गर्मी की चपेट में आकर झुलसने को मजबूर हो गए हैं। दोपहर होते ही बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। वहीं गर्मी से निजात के लिए शीतल पेय पदार्थों जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, गन्ने का रस, बेल का शरबल, लस्सी आदि की दुकानों पर ठंडई लेने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
जिला मुख्यालय की दोपहरी इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के बीच में कष्टदायक साबित हो रही है। गर्मी इतनी भयंकर कि दोपहर में हवा गर्म होकर उबलने लग रही है। दिन का अधिकतम तापमान की वजह से इस तरह की परिस्थिति से लोगों को जूझना पड़ रहा है। सुबह 10 बजते ही सूरज झुलसाने लगता है, जो दिन बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता जाता है। सड़क पर चलने वाले लोग टोपी, चश्मा, गमछा और सिर पर कपड़ा बांधे बिना घर से नहीं निकल रहे हैं। महिलाएं और युवतियां छाता और अन्य व्यवस्थाओं के साथ आवश्यक काम होने पर घर से बाहर निकल रही हैं। मनुष्य के साथ पशु-पक्षियों की हालत भी गर्मी से पस्त होने लगी है। दोपहर के समय दुकानदारों को आधा शटर गिराना पड़ रहा है। धूप एवं गर्म हवाओं से बचने के लिए स्कार्फ, चश्मा, टोपी की बिक्री में भी भारी इजाफा हुआ है। घर में रहने पर भी बार-बार प्यास लगती है। बाहर निकलने पर तो पल-पल गला सूखने लगता है। इस वजह से प्याऊ, को्ड्रिरंक सेंटर और गन्ना रस की दुकानों में राहगीरों की भीड़ नजर आती है। डिहाइड्रेशन से बचने व घर से बाहर रहने वाले लोग बार-बार तरल व ठंडा पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। इस वजह से ठंडे पेय पदार्थों का कारोबार भी काफी बढ़ गया है।
इन बातों का रखें ध्यान
-नींबू पानी की शिकंजी व गुलकंद का सेवन करें।
-फलों में तरबूज, अंगूर व हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।
-धूप में सिर ढंककर ही बाहर जाएं और पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।
-बाजार में खुली बिक रही बर्फ का सेवन न करें।
-पानी आरओ/फिल्टर का ही पीएं।
-फिल्टर न हो तो पानी उबाल कर पीएं।