Today Breaking News

Ghazipur: गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस छह माह पीछे चल रही हो, फिर व्यवस्थाओं का क्या होगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आज के इस दौर में जब शहर कोतवाली पुलिस छह माह पीछे चल रही हो तो भला व्यवस्थाओं का क्या होगा समझा जा सकता है। विमल कुमार मिश्रा को शहर कोतवाली की कमान मिले करीब छह महीने हो गए, लेकिन आज भी मोहर पूर्व में कोतवाल रहे दिलीप सिंह का ही मारकर वह हस्ताक्षर कर रहे हैं।

पूर्व में शहर कोतवाल रहे दिलीप सिंह का पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने तीन अक्टूबर को स्थानांतरण करते हुए गहमर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया था। विमल कुमार मिश्रा को शहर कोतवाल। इसके बाद यहां से फिर दिलीप सिंह का गैर जनपद तबादला हो गया। बहरहाल, मंगलवार को जब वह बिना मास्क लगाने वालों से जुर्माना वसूल रहे थे तो उसके साथ एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला और सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह भी थे। इन सभी शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में जुर्माना की रसीद पर पुराना मुहर मारा जा रहा था, लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी। कोतवाली पुलिस के इस करतूत से हैरत में तो हर कोई है, लेकिन वह शहर के कोतवाल हैं इसलिए हस्तक्षेप करे कौन। हां, दबी जुबान से यह जरूर कहते रहे लोग कि छह माह में जब वह एक नया मोहर नहीं बनवा सके तो भी व्यवस्था किस तरह संभालते होंगे। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा का कहना है कि गलती से कुछ पर दिलीप सिंह का मोहर लग गया था।


'