Ghazipur: जिला प्रशासन ने 957 बेड संक्रमितों के लिए किया सुरक्षित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमितों के बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। एलटू अस्पताल की संख्या बढ़ाकर जहां 14 कर दी गई है, वहीं मरीजों के लिए 957 बेड सुरक्षित कर लिए गए हैं। इसके अलावा डीएम के निर्देश पर निजी अस्पताल के भवन, फर्नीचर्स, चिकित्सकीय उपकरणों के साथ स्टाफ को अगले आदेश तक अधिग्रहित कर लिया गया है, जिससे किसी भी विकट परिस्थिति से निपटा जा सके।
जिले में कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह होती जा रही है। प्रत्येक दिन 400 से 500 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। शम्मे गौसिया मेडिकल कालेज सहेड़ी में 107, सिंह लाइफ केयर अस्पताल में 100, गुडविल अस्पताल आमघाट 25, वर्ल्डग्रीन हास्पिटल सैदपुर 100, केएसवी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सादात 100, माता सरस्वती सेवा संस्थान महेंगवा मरदह 150, आरएस हास्पिटल देवा दुल्लहपुर 150, धनरावती हास्पिटल जखनिया 25, जिला अस्पताल सदर 50, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात 30, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद 30, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा 30, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर 30 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में 30 बेड सुरक्षित किया गया है जिससे मरीज के बीमार पड़ने पर तत्काल उपचार शुरु किया जा सके।