Today Breaking News

Ghazipur: अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध, वांछित अपराधियों तथा शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व एसओजी टीम ने शनिवार की रात देवकली गांव में संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रामपुर बंतरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय व एसओजी प्रभारी विनीत राय अपनी टीम के साथ अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति बनाने में मशगूल थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि देवकली बाजार त्रिमुहानी के पास भृगु राम शर्मा के मकान के बगल में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण बेचने के लिए किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, तो नागेन्द्र जायसवाल अवैध शराब बनाने में लगा था। उसे मौके से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। 


थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि नागेन्द्र जायसवाल लंबे समय से अवैध शराब का धंधा करता चला आ रहा है। छापेमारी में 220 लीटर स्प्रीट, देशी शराब से भरी 40 पेटी में 450 शीशी, 2400 खाली शीशी, एक बोरा ढक्कन, 2116 ब्लू लाइम का रैपर, दो बंडल क्यूआर कोड का होलोग्राम सहित 24 गत्ता, शराब रखने का एक ड्रम, नौसादर, यूरिया, लहन बरामद किया गया। छापेमारी की कार्रवाई में टीम में चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह, कांस्टेबल धर्मदेव चौहान, विपिन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार महिला कांस्टेबल रेशमा, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर, रामभवन आदि मौजूद रहे।

'