Today Breaking News

Ghazipur: अपराधियों को दबोचने का आईजी ने दिया निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी के आईजी रेंज एसके भगत ने शनिवार को सैदपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर पंचायत चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सैदपुर सर्किल के सभी चारों थानों की कार्यप्रणाली के अलावा क्षेत्र में चल रहे लाकडाउन का निरीक्षण भी किया।

ये भी पढ़ें... जिला अस्पताल में आक्सीजन के अभाव में टूट गई कई मरीजों की सांसे, वार्डों में भर्ती मरीज भगवान भरोसे

आईजी रेंज ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर और ज्यादा शिकंजा कसने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को अधिक से अधिक मुचलका पाबंद करने के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों, वारंटियों और कुख्यात अपराधियों को तुरंत ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों से अराजक तत्वों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही लाइसेंसी शस्त्रों को तुरंत जमा कराने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। इस दौरान सीओ सैदपुर बीएस वीरकुमार के अलावा सैदपुर थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव, खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, सादात थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह और बहरियाबाद थानाध्यक्ष संजय मिश्रा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें... वीर अब्दुल हमीद के बेटे अली ने ऑक्सिजन की कमी से तोड़ा दम, हाथ जोड़कर करते रहे मिन्नतें

'