Today Breaking News

एंबुलेंस या अन्य वाहन मांग रहे मनमाना किराया तो डायल करें 7317202020

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमितों व उनके परिवारीजनों से एंबुलेंस समेत अन्य वाहनों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायतों को लेकर पुलिस कमिश्नरेट अफसरों के तेवर तल्ख हुए हैं। अफसरों ने गुरुवार को इससे निजात का रास्ता निकालते हुए हेल्प लाइन जारी कर दी। इसमें संक्रमितों व उनके परिवारीजन से कोई वाहन चालक निर्धारित किराए से अधिक की मांग करता है तो इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नरेट के यातायात हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर की जा सकती है।

कोरोना मरीजों और मृतकों को प्राइवेट एंबुलेंस, शव वाहिनी, आटो व ई रिक्शा द्वारा मनमाना पैसा मांगने की शिकायत पर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने लोगों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है। उन्होंने लोगों से ऐसी परिस्थिति में तुरंत सूचित करने की अपील की है। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कोविड -19 महामारी के दौरान कतिपय वाहन चालकों द्वारा अनुचित, व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए निर्धारित किराए से अधिक की मांग की जा रही है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें। उन्होंने कहा कि वाहन चालक किसी भी प्रकार के यातायात संबंधित या अन्य समस्या होने पर यातायात निरीक्षक के मोबाइल नंबर 9454402409 पर कॉल कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य है कि किसी प्रकार का शोषण न हो।


पूर्वांचल के प्रमुख जिलों का कोविड हेल्पलाइन नंबर

  • सोनभद्र: 05444- 222384, 223776, 223677, 222959
  • बलिया: 05498-220857, 9454417979
  • गाजीपुर: 0548-2224041, 2226001, 2226002, 18002576200
  • मऊ: 05472-221565, 221713, 220564, 220537
  • आजमगढ़: 05462-356040, 356041, 356044, 356039
  • जौनपुर: 05452-260666,260501,
  • मीरजापुर: 05442-256357, 256552,  252900,  252201
  • भदोही: 05414-250223, 250301, 250302, 250304
  • चंदौली: 05412-260084, 260230,  260738
  • वाराणसी: 1077, 0542-2720005, 2221937, 2221944, 2221942, 2221941, 2221939

'