Ghazipur: युवती ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के मलौरा गांव में गुरुवार की अपराह्न में एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आयी।
पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र के मलौरा गांव निवासी सर्वजीत गौड़ की पुत्री संगीता (19) ने अपराह्न में घर के अंदर दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक टीनशेड के मकान में लगे बांस पर दुप्पट्टे का फंदा बनाकर उसने लटककर अपनी जान दे दी। उसने किन परिस्थितियों में इतना बड़ा कदम उठाया इसका पता नहीं चल सका।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मृतका की मां घर से पचास मीटर दूर स्थित खलिहान में गयी थी। लम्बे समय से बीमार पिता घर पर ही थे। इसी बीच एकांत पाकर उसने आत्महत्या कर लिया। वह दो बहन और एक भाई हैं, जिनमें से एक बहन की शादी हो चुकी है। मृतका की अभी शादी नहीं हुई थी। निवर्तमान प्रधान की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा जा चुका था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। एसओ दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।