Ghazipur: तीन दशक बाद अब खुलेगा ददरीघाट और महुआबाग को जोड़ने वाला रास्ता, डीएम के फैसले से शहरवासियो में हर्ष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के पहल और नगर पालिका के प्रयास से शहरवासियो की लगभग तीन दशक से चली आ रही समस्या समाप्त होने जा रही है।
आम रास्ता महुआबाग से ददरीघाट जो ओपियम फैक्ट्री ने गेट लगाकर वर्षो से बंद कर अपने कब्जे में लिया हुआ था, अब उसे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी सदर को खोलने के लिए आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी नगर को आदेश दिया है कि न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करके प्रकरण का निस्तारण करते हुए कार्यवाही कर एक सप्ताह के भीतर हमें सूचित करें। ज्ञातव्य है कि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने डीएम को पत्र दिया था जिसमें यह उल्लेख किया कि ओपियम फैक्ट्री व राजकीय बालिका इंटर कालेज के चहारदीवारी के बीच ददरीघाट से कचहरी रोड को जोड़ने वाली सार्वजनिक रासते को ओपियन फैक्ट्री द्वारा अतिक्रमण कर गेट लगा दिया गया था, इसके संदर्भ में उच्चन्यायालय इलाहाबाद ने महाप्रबंधक ओपियम फैक्ट्री गाजीपुर की रीट याचिका संख्या 1292/1995 को खारिज कर दिया। जिसपर डीएम ने रास्ता खोलने के लिए आदेश दिया है। जिलाधिकारी के इस निर्णय का भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि यह मार्ग खुल जाने से शहर मे जो जाम लग रहा है उसपे काफी हद तक दूर किया जा सकता है, उन्होने जिलाधिकारी के त्वरित कार्यवाई पर उन्हे धन्यवाद दिया है।