Ghazipur Zila Panchayat Chunav: भाजपा ने किया 67 उम्मीदवारों की घोषणा, आधा दर्जन यादव प्रत्याशियो पर लगाया दांव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सत्ताधारी पार्टी भाजपा पंचायत चुनाव के लिए कितना सतर्क है इस बात से पता चलता है कि बसपा केवल 18 सीट व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 27 सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है व सपा अभी होमवर्क कर रही है।
भाजपा ने एक झटके से 67 सीटो पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सभी राजनैतिक दलो का यह संकेत दिया है कि वह पंचायत चुनाव के लिए कितनी तैयारी कर रखी है। प्रदेश अध्यक्ष ने देर रात 67 प्रत्याशियो की घोषणा की है। भाजपा ने इस बार सबसे ज्यादा पिछड़े समाज में यादव उम्मीदवारो पर दांव लगाया है। भाजपा ने कुशवाहा, राजभर, बिंद से ज्यादा तरजीह यादव समाज को दी है। इसका संकेत कुछ दिनो पहले ही लग गया था जब प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने यादव की कुटिया में भोजन कर यदुवंशियो के किला में सेंध लगाने का संकेत दिया था।