Ghazipur Zila Panchayat Chunav: किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ. विजय यादव की पत्नी वंदना यादव ने किया नामांकन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत वार्ड मनिहारी पंचम से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री (किसान मोर्चा) एवं कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह के निदेशक डा विजय यादव की धर्म पत्नी डा वंदना यादव ने दमदारी से भाजपा प्रत्याशी के रुप मे आज अपनी दावेदारी का नामांकन राइफल क्लब स्थित नामांकन केन्द्र के काउंटर संख्या दो पर किया।
इस अवसर पर उनके प्रस्तावक के अलावा डा विजय यादव,भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पहले भाजपा जिला कार्यालय से निकल कर वंदना यादव संसदीय चौराहा पहुंची जहाँ से वो अपने पति डा विजय यादव के साथ पैदल चलकर राइफल क्लब स्थित नामांकन स्थल पहुंची जहाँ काउंटर संख्या दो पर अपना आवेदन पत्र जमा किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर समाचार संवाद के लोगों से भाजपा प्रत्याशी डा वंदना यादव ने कहा की पंचायत चुनाव मे स्वच्छ, इमानदार तथा कर्मठ, सज्जन छवि के लोगों के जीतकर प्रतिनिधि बनने से जहाँ लोकतंत्र मजबूत होगा वहीं जनपद के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की पंचायत चुनावों मे भाजपा जन प्रतिनिधियों की भारी विजय जनपद के विकास का मानक लक्ष्य को सफलता पूर्वक पूर्ण कर लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूती प्रदान करेगी। आज पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के पाँच उम्मीदवारो ने अपनी दावेदारी को प्रस्तुत किया जिसमे सैदपुर तृतीय से भाजपा के पुर्व प्रदेश मंत्री एवं पुर्व जिलाध्यक्ष रामतेज पांडेय की धर्म पत्नी गिरजा पांडेय,मनिहारी तृतीय से डा पारसनाथ बिंद, गाजीपुर सदर चतुर्थ से गरिमा सिंह तथा कासिमाबाद तृतीय से रामभुवन सिंह ये सभी लोग भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से बारी बारी निकलकर सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रस्तावको के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।