Ghazipur: जमीन के विवाद में महिला की पीटकर हत्या, छह पर केस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र के हरीकरनपुर मठिया गांव में रविवार रात दो पक्षों के बीच जमीन कब्जे को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला की मौत हो गई। मामले में महिला के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
मरदह थाना के हरीकरनपुर मठिया राजभर बस्ती में दो परिवारों में एक जमीन के हिस्से पर कब्जेदारी का पुराना विवाद चला आ रहा है। अनिल राजभर और रामबाबू राजभर के पक्ष के लोग रविवार रात इसी मामले पर आमने सामने आ गए। दोनों परिवारों को दर्जनभर से अधिक लोग रविवार की रात को आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गइ। लड़ाई में लाठी और डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट में कई चोटिल हो गए। जिसमे एक पक्ष ने गीता राजभर पत्नी अनिल राजभर उम्र (30 वर्ष) को जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलावस्था में जिला चिकित्सालय गाजीपुर लेकर आई और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। रविवार को दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के घायलों में गीता के पति अनिल (32 वर्ष), ससुर एक्कम राजभर (50 वर्ष) को उपचार के लिए मरदह स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया। महिला की मौत के बाद गीता के पति अनिल राजभर की तहरीर पर मरदह पुलिस ने हमलावर पक्ष के चार महिलाओं सहित छः लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें बाबूराम राजभर, कमलेश राजभर, चमेली देवी,उर्मिला ,माया ,रीता राजभर शामिल हैं। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर पक्ष मौके से फरार हो गए। मरदह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।