Today Breaking News

Ghazipur: फर्जी स्वतंत्रता सेनानी का आश्रित बने शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर बिझवल के प्राथमिक विद्यालय मे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत मुन्ना कुमार पाल के खिलाफ नियुक्ति में फर्जी दस्तावेज लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। 

खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर मनोज शर्मा ने बताया कि बेलहरी निवासी मुन्ना पाल पुत्र देवनारायण को अपनी नियुक्ति में फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का प्रमाणपत्र संलग्न कर अनुचित लाभ लेने का दोषी पाया गया है। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार जिला बलिया में मुन्ना पाल ने खुद को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित घोषित करते हुए रामस्वरूप पुत्र चमरू निवासी दौलतपुर तहसील जखनिया का कूटरचित फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया की शिकायत पर जिलाधिकारी गाजीपुर एमपी सिंह ने जांच में पाया कि मुन्ना पाल का प्रमाणपत्र पूर्णतया फर्जी है। रामस्वरूप के रक्षित परिवार रजिस्टर में मुन्ना का नाम शामिल नहीं है।


बीएसए गाजीपुर श्रवण कुमार के आदेश पर मुन्ना को कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन का दोषी मानते हुए नियुक्ति तिथि से सेवा शून्य घोषित कर वेतन वसूली के लिए खानपुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

'