गाजीपुर में 9 बजे तक 15 प्रतिशत हुआ मतदान, दिख रहा मतदाताओं में उत्साह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 का आज चौथा चरण का मतदान गाजीपुर का 9:00 बजे तक 15% वोटिंग हुआ है।
मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। सुबह सात बजे से ही गहमर सेवराई, बारा, करंडा, सैदपुर, मनिहारी, छावनी लाइन, जखनियां, दुल्लहपुर, मरदह आदि क्षेत्रों में मतदाता लंबी कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन क्षेत्र में शांति के लिए भ्रमण कर रहे हैं। जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने अपने गांव में मतदान किया और अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील किया।