Today Breaking News

Ghazipur Panchayat Chunav: प्रधान पद के लिए 2220, बीडीसी 1679 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 9407 ने किया नामांकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों पर प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। इस दौरान प्रधान पद के लिए 2220, बीडीसी 1679 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 9407 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

सदर ब्लाक में प्रधान पद के लिए 148, बीडीसी 48, ग्राम पंचायत सदस्य 530, मुहम्मदाबाद प्रधान पद के लिए 204, बीडीसी 128, ग्राम पंचायत 797, रेवतीपुर प्रधान 94, बीडीसी 131, ग्राम पंचायत सदस्य 335 तथा जखनिया ब्लाक में प्रधान पद के लिए 136, बीडीसी 37 तथा 582 ने ग्राम पंचायत के सदस्य पद पर नामांकन किया। इसी तरह भदौरा ब्लाक में प्रधान पद के लिए 91, बीडीसी 113, ग्राम पंचायत 738, सादात प्रधान 137, बीडीसी 115, ग्राम पंचायत सदस्य 825, करंडा प्रधान 77, बीडीसी 69, ग्राम पंचायत सदस्य 378, जमानिया प्रधान 133, बीडीसी 70, ग्राम पंचायत सदस्य 537, बाराचवर प्रधान 167, बीडीसी 197, ग्राम पंचायत सदस्य 657 तथा कासिमाबाद विकासखंड में प्रधान के लिए 152, बीडीसी 170 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 605 ने नामांकन किया।


इसके अलावा भांवरकोल में प्रधान 137, बीडीसी 105, ग्राम पंचायत सदस्य 579, मनिहारी प्रधान 155, बीडीसी 95, ग्राम पंचायत सदस्य 622, सैदपुर प्रधान 196, बीडीसी 123, ग्राम पंचायत सदस्य 517, मरदह प्रधान 104, बीडीसी 82, ग्राम पंचायत सदस्य 411, देवकली प्रधान 158, बीडीसी 86, ग्राम पंचायत सदस्य 647 तथा बिरनो विकासखंड में प्रधान पद के लिए 139, बीडीसी 110 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 647 ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान ब्लाकों पर भीड़ कम रही। इस दौरान सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। आज से नामांकन पत्रों की जांच का कार्य होगा।

'