Ghazipur Panchayat Chunav News: कोरोना संक्रमित वोटर मतदान के दिन 4:30PM से 5:30PM के बीच कर सकेंगे मतदान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मतदान के दिन कोरोना संक्रमित वोटरों के लिए मतदान के आखिरी घंटों में साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे के बीच कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए वोट डलवाया जाएगा। इस दौरान पूरी तरीके से सावधानी बरती जाएगी। इसके इतर सभी मतदाताओं को भी मास्क लगाना जरूरी होगा, शरीरिक दूरी का अनुपालन करना होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तारीखों के बीच कोरोना संक्रमण भी तेजी से पैर पसार रहा है। इस संक्रमण के चलते एक ओर जहां शांतिपूर्ण चुनाव निपटाना चुनौती बना हुआ है वहीं मतदान के दिन कोरोना संक्रमण न फैले और वोट देने वालों को सुरक्षित भी रखा जाए इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। कोरोना संक्रमित मतदाता कोविड प्रोटोकाल के साथ मतदान कर सकता है। स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर सबसे आखिर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सेनेटाइज कर मतदान कक्ष में भेजा जाएगा। कोरोना पाजिटिव जिस समय मतदान करने के लिए आएगा उस दौरान मतदान केंद्र में तैनात सभी मतदानकर्मियों को भी कोविड प्रोटोकाल का पूर्णत: पालन करना होगा। मतदान के दौरान कोरोना मरीज किसी भी चीज को नहीं छुएगा। उसे मतपत्र और मोहर अलग से सावधानी पूर्वक उपलब्ध कराई जाएगी। उसके बाद वह अपने मत का प्रयोग कर सकेगा।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति अंत में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आखिरी के एक घंटे के बीच मास्क, हाथ में ग्लब्स पहनकर पंचायत चुनाव में मतदान कर सकता है। कोरोना संक्रमित के मतदान करने के बाद सभी चीजों को पुन: सेनेटाइज किया जाएगा।-विक्रम सिंह, एसडीएम सैदपुर।