Ghazipur: ट्यूबवेल के स्टार्टर में करेंट आने से युवा किसान की मौत, घर में कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज धरवा गांव निवासी संजय बिद (22) शनिवार रात नौ बजे के करीब ट्यूबवेल के स्टार्टर में आए करेंट की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे स्वजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। युवा किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
संजय घर के पास अपने ट्यूबवेल को खेत की सिचाई के लिए चालू करने गया। स्टार्टर का बटन दबाने के दौरान कटे तार की वजह से उसमें प्रवाहित हो रहे करेंट से चिपक गया। इधर, पास में ही खेत में जब पानी नहीं पहुंचा तो घर के लोग ट्यूबवेल पर पहुंचे। यहां स्टार्टर से चिपके पड़े संजय को देख उनके होश उड़ गए। घर वाले किसी तरह से स्टार्टर से अलग किए और तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक के पिता शिवनाथ बिद ने पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दो वर्ष पहले हुई थी शादी :
मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी दो वर्ष पूर्व करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गनपा गांव की बबिता से शादी हुई थी। उसके पेट में तीन माह का बच्चा भी है। घटना की खबर से घर में कोहराम मच गया।