Ghazipur Corona Update: कोरोना से 7 मरीजों ने तोड़ा दम, 484 मिले नए संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लगातार मिलने वाले संक्रमितों के आंकड़ों से हडकंप था लेकिन बुधवार को जिले की कोरोना रिपोर्ट ने सभी को डरा दिया है। बुधवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती सात लोगों ने दम तोड़ दिया। इन सभी को पिछले चंद दिनों पहले ही कोरेाना ने अपनी चपेट में लिया था। इसमें शिक्षक, बैंककर्मी के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के लोग शामिल हैं। वहीं जिले भर में जुटाए सैंपल में 484 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। अब सक्रिय केसों का आकड़ा 3841 हो गया है जबकि कुल मौतें 118 हो चुकी हैं।
गाजीपुर में अप्रैल महीने में मिलने वाले अब तक संक्रमितों ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को फिर 484 मरीजों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद ग्राफ ऊपर बढ़ताजा रहा है। इस सप्ताह लगातार अधिक मरीज मिलने से 3500 से ऊपर नए मरीज इलाज करा रहे हैं। मरीज मिलने के कारण बड़ा कोरोना विस्फोट हर दिन होरहा है। बुधवार को समुचित इलाज के अभाव में कोरोना संक्रमितों में सात मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब जिले में संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3841 हो गई है और मृतकों का ग्राफ 118 पर पहुंच गया है। इसमें से जिला अस्पताल में 30 मरीज भर्ती है, जिला कारागार की बैरक में 33 का इलाज जारी है। 3251 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं , जिले में संक्रमितों में 26 की स्थिति गंभीर हैं जिन्हें बीएचयू या अन्य अस्पतालों में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। वहीं जिले के निवासी 17 मरीजों का गैर जनपदों में इलाज चल रहा है।
कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल लेकर मेडिकल टीम जांच के लिए बीएचयू भेज दिया है। संक्रमण की सूची आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी देर रात तक चलती रही। डाक्टरों ने सलाह दी है कि घर से निकलने से पूर्व मास्क जरुर पहने, वहीं बाजारों में उचित दूरी का पालन करें। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। आशा व आंगनबाडी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक कर रहीं है।
सुबह 7से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
गांव में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज के बाद जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। रेवतीपुर में 5 जगहों पर कंटेनमेंट जोन घोषित गया है। इसमें रेवतीपुर के पट्टी जयंती राय, पट्टी भीष्म देव राय, करनामें राय, दयाराम राय व मलियाबाग को पांच जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस दौरान देर शाम प्रशासन की ओर से दुकानों को बंद कराया गया। यह निर्देशित किया गया कि है कि सुबह 7:00 बजे दुकानें खुलेंगी और शाम 5:00 बजे के बाद दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ पूरे गांव का चक्रमण कर लोगों को हिदायत दी गयी है। रेवतीपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या 130 के पार हो गयी है।
इससे यहां के पांच जगहों को कंटेनमेंट जोन में घोषित कर दिया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने देर शाम दुकानदारों तथा आम व्यक्तियों को भी सख्त हिदायत दी है कि शाम 5:00 बजे के बाद फालतू कोई अपने घर से बाहर नहीं निकले। केवल मेडिकल की दुकान तथा इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी। उन्होंने सभी लोगों को सख्त हिदायत दी है कि घर से निकलने से पहले सभी मास्क पहनें और 2 गज की दूरी बनाकर रखें। बिना कारण घर के बाहर नहीं निकलें। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे 10 व्यक्तियों से 7500 रुपये का चालान काटा तथा 22 गाड़ियों का ई-चालान किया।