Ghazipur: अभियान चलाकर नगरपालिका गाजीपुर ने कराया सैनिटाइजेशन व सफाई कार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद, गाजीपुर ने द्वितीय चरण मे विशेष अभियान चलाकर शनिवार को शहर के मुख्य मार्गों पर दो स्प्रेयुक्त टैंकरों से सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया।
यह दोनों टैंकर शहर के पश्चिमी भाग आदर्श बाजार से लेकर भूतहीयताड़ व शहर के पूर्वी भाग नखास, नवाबगंज, उर्दूबाजार, रूईमंडी, आदि क्षेत्रों तक किया गया जो कल रविवार को भी शहर के मुख्य मार्गों पर चलता रहेगा। इससे अतिरिक्त छोटे मशीनों द्वारा शहर के 4 वार्डों जयप्रकाश नारायण नगर, मोहनपूरवा, नवाबगंज, व मारकीनगंज मे क्षेत्रीय सभासद क्रमशः अशोक मौर्य, संजय कुमार, अनिल वर्मा व ओमप्रकाश वर्मा की देख रेख में सैनिटाइजेशन का कार्य प्रमुखता से सम्पन्न कराया गया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज ने बताया कि नगर पालिका के कर्मी पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना को हराने के लिया लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त आज विशेष अभियान के तहत नगर के आधे वार्डों मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई व चूना का छिड़काव किया गया।
आप लोगों ने नगर की जनता से मास्क, दो गज की दूरी, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सरकार के कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन कने की अपील की है। श्री अग्रवाल ने कोरोना के द्वितीय वेव के खतरनाक होने का लक्षण दिखाई देने व कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या मे लगातार वृद्धि होने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए आमजन से घर पर ही सतर्क व सुरक्षित रहने की अपील की है। अनावश्यक लोग घर से बाहर न निकले। कोरोना प्रभावित लोग प्रोटोकॉल के हिसाब से दवाओ का इस्तेमाल करें। घरेलू उपचार भी इस समय कोरोना महामारी से लड़ने में प्रभावकारी दिख रहा है ऐसे मे घरेलू उपचार पर भी ध्यान दिया जाए। जिन लोगों का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है वे लोग अविलंब करवा लें। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण अभियान भी 01 मई, 2021 से प्रारंभ हो रहा है उसमे भी लोग पंजीयन कराकर टीकाकरण करा लें।