Today Breaking News

Ghazipur: आपराधिक इतिहास वाले प्रत्याशियों को मिला लाल कार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना क्षेत्र के पटना, इचवल, बेलहरी और बभनौली पटखौली के आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों और किसी अपराध में शामिल उनके परिजनों को पुलिस द्वारा लाल कार्ड दिया गया।

थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर ने बताया कि सभी अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चुनाव लड़ रहे आपराधिक इतिहास के प्रत्याशियों के घरवालों का आपराधिक रिकार्ड निकालकर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है। मतदान केंद्र पर बलवा, बवाल या मतदान प्रभावित करने संबंधी किसी भी कृत्य पर उनकी खिलाफ गिरफ्तारी होगी। लाल कार्ड धारियों को निर्देशित किया गया है कि मतदान के दिन अपने-अपने वोट डालने के बाद सभी लाल कार्ड पाए लोग थाने पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

'