Ghazipur: शनिवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक लगा कर्फ्यू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने शनिवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक 35 घंटे कर्फ्यू लगाया है। इस दौरान बाजार, व्यापार और आवागमन प्रतिबंधित कर लोग कोरोना संक्रमण के प्रसार चक्र को रोकेंगे।
आवश्यक वस्तुओं और सेवा को छोड़कर सभी उपक्रम बंद किए जाने से लोगों का एक दूसरे के संपर्क में आने का सिलसिला बंद होने से कोरोना का संक्रमण कम होगा। रविवार को पूर्णतया बंदी के एलान के बाद शनिवार को लोग बाजारों से जरूरी खाद्य सामग्रियों की खरीददारी करते रहे। जनरल और मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में मास्क, सेनेटाइजर और हैंडवाश साबुन की खरीदारी की जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों को दिनभर ग्राहकों के साथ मिलना-जुलना होता है और उनके साथ सामानों का आदान-प्रदान भी करना पड़ता है। इसलिए रविवार की बंदी में दुकान को सेनेटाइज करने का अच्छा मौका है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। सड़कों पर चार पहिया वाहन चालकों की तलाशी के साथ दुपहिया वाहन चालकों का मास्क चेकिग अभियान जोरों पर है।