Ghazipur: पंचायत चुनाव को लेकर 'गाजीपुर' उत्तर प्रदेश - बिहार की सीमा सील, कड़ी निगरानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश - बिहार की सीमा बुधवार की शाम पांच से गुरुवार रात आठ बजे तक सील कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवान संदिग्ध प्वाइंटों पर गश्त कर रहे हैं। जमानियां सर्किल के बारह स्थानों पर बैरियर लगाकर आने - जाने वालों की चेकिग की जा रही है।
यूपी व बिहार की सीमा पर दो नदी गंगा व कर्मनाशा के तट पर बसे जनपद में बिहार के अपराधी हमेशा दखल देते रहे हैं। ऐसे में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी-बिहार की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसमें जनपदीय सीमाएं भी शामिल हैं। जमानियां सर्किल के बारह स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बैरियर लगाकर हर आने-जाने वाले लोगों की चेकिग भी की जा रही है। उनके वाहनों की तलाशी ली जा रही है। बिहार सीमा बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार को मतदान होने के बाद रात आठ बजे तक पूरी तरह से सील कर दी गई है। सीमा पर तैनात पुलिस व एसएसबी जवान गश्त कर रहे हैं। संदिग्ध स्थानों पर पेट्रोलिग कर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर यूपी बिहार की सीमा पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। इस संदर्भ में बिहार के पुलिस अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है। दोनों तरफ की पुलिस मुस्तैद है।- हितेंद्र कृष्ण, क्षेत्राधिकारी जमानियां।