Today Breaking News

Ghazipur: आचार संहिता के उल्लंघन में 30 पर मुकदमा, रंगे हाथ धराये प्रधान पद के प्रत्याशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले की कासिमाबाद व शादियाबाद थाना की पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 30 के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह बिना अनुमति के भीड़ के साथ प्रचार कर रहे थे। इस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

कासिमाबाद : सार्वजनिक स्थानों, मकान मालिक अनुमति के बेगैर पोस्टरों को लगाने व आचार संहिता, कोविड-19 के नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मंगलवार की रात एक जिला पंचायत सदस्य, दो ग्राम प्रधान पद व दो क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों सहित कुल 10 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गय है। शेखनपुर गांव निवासी कासिमाबाद तृतीय से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मंगलवार की देर शाम भीड़ लगाकर व बिना अनुमति के गाड़ी पर बैनर पोस्टर लगा कर प्रचार कर रहे थे। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत नासिरुद्दीनपुर में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार अविनाश, संजय कुमार व क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार हरिकेश व मनीप चौहान एवं पांच अज्ञात लोग बिना मकान मालिक के घर पर बैनर पोस्टर लगा कर प्रचार प्रसार कर रहे थे। कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि बिना परमिशन प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


दावत में फंसे प्रधान पद के प्रत्याशी

शादियाबाद : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात चुनावी दावत खा रहे 20 के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि हंसराजपुर निवर्तमान ग्राम प्रधान बब्लू गुप्ता ने मंगलवार की रात अपने अहाते में रात्रि भोज का आयोजन किया था। सूचना पर पुलिस ने वहां दबिश डाल दी। सभी को आचार संहिता का उल्लंघन करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर वीडियो ग्राफी कराकर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

'