Today Breaking News

Ghazipur: पंचायत चुनाव में पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले रहेंगे जिले के 12 अति संवेदनशील बूथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी 29 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर चिहित किए गए 12 अति संवेदनशील बूथ पैरामिलिट्री फोर्स के पहरे में रहेंगे। यहां पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवान भी कड़ी मुस्तैदी व पुख्ता बंदोबस्त के साथ तैनात रहेंगे। ऐसे बूथों पर सुरक्षा पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगा।

थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि क्षेत्र के 29 राजस्व गांव में कुल बूथों की संख्या 196 और मतदान केंद्र 65 हैं। इसमें अति संवेदनशील प्लस बूथ की संख्या 12 है। इनमें रक्साहां, उसिया, दिलदारनगर गांव, सरैला, ताजपुर कुर्रा, मिर्चा, निरहू का पुरा, फूली, जबुरना, चित्रकोनी, बहुआरा, कुसी है। इन बूथों पैरामिलिट्री,पीएससी, रिक्रूट जवान तैनात रहेंगे। वहीं गुंडा एक्ट में 35 तथा मिनी गुंडा एक्ट में 55 लोगों के ऊपर कार्रवाई हुई है। और 20 लोगों पर जिला बदर तथा आठ के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। 


विभिन्न गांव में चुनाव में अशांति फैलाने को लेकर 55 व्यक्तियों के खिलाफ अग्रिम गिरफ्तारी वारंट न्यायालय से लिया गया है। चिन्हित व्यक्ति अगर मतदान के दिन गड़बड़ी की गई तो तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं 509 असलहा में 482 असलाह जमा कराया गया है। शांति भंग में 685 के ऊपर कार्रवाई हुई है। थाना निरीक्षक ने बताया कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। इसमें कानून से खिलवाड़ करने वाले सलाखों के पीछे होंगे।

'