Ghazipur: क्रिकेट के विवाद में किशोर की हत्या के चार आरोपित गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज पुलिस ने तलवल मोड़ से हत्या में नामजद चार आरोपितों विजय कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार, अर्जुन उर्फ टम्पू निवासीगण मुड़वल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को बुधवार की सुबह 8:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़वल बुच्ची का पुरवा में मंगलवार को क्रिकेट के विवाद में किशोर की हत्या करने वाले आरोपित तलवलमोड़ पर कहीं भागने की फिराक में साधन के इंतजार में खड़े हैं। तभी उपनिरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल देवानंद, कांस्टेबल धीरज राव भाष्कर, कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, महिला कांस्टेबल रेशमा कुमारी के साथ तलवल मोड़ पर घेराबंदी कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अर्जुन उर्फ टम्पू की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त घटनास्थल के समीप से झुरमुट से एक लाठी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन क्रिकेट में हुए विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में मृतक के पिता उदयनारायण राम ने छह लोगों के खिलाफ अपने पुत्र विशाल कुमार की हत्या करने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें चार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। दो आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।