Ghazipur: राइफल व लाइसेंस जमा न करने पर मुख्तार अंसारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुहम्मदाबाद कोतवाली में शनिवार को शस्त्र जमा नहीं करने पर एफआइआर दर्ज किया गया है।
आइएस-191 के सरगना मुख्तार अंसारी के राइफल का वर्ष 2017 तथा वर्ष 1996 में डीबीबीएल गन का लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया था। नोटिस तामील होने के बावजूद इन शास्त्रों को तथा लाइसेंस को मुख्तार अंसारी द्वारा जमा नहीं किया गया था। जिससे इनके विरुद्ध मुहम्मदाबाद कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।