गोरखपुर में पिता ने गला घोंटकर बेटी को मौत के घाट उतारा, जानें-क्या है कारण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. बड़हलगंज इलाके के तीहामुहम्मदपुर के टोला सिरकिरा निवासी अरुण कुमार राय की बेटी 20 वर्षीय शिवांगी राय की बुधवार को घर में ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शिवांगी के बड़े भाई वैभव राय ने पिता पर ही गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने पिता के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। आरोपित पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना की वजह गृह कलह बताई जा रही है।
किसी बात पर हुआ था विवाद
शुरुआती छानबीन और परिवार तथा पड़ोसियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया है कि अरुण राय के परिवार में मंगलवार को देर रात तक किसी बात को लेकर विवाद होता रहा। बुधवार को सुबह होते ही दोबारा विवाद शुरू हो गया। घटना के संबंध में तहरीर देने वाले वैभव राय के मुताबिक विवाद के दौरान ही उसके पिता ने गला घोंटकर शिवांगी को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता घर से फरार हो गया।
आरोपित को पकड़ने के लिए किया पीछा
चश्मदीदों के मुताबिक शिवांगी के भाई व परिवार के लोगों ने आरोपित को पकडऩे के लिए काफी दूर तक पीछा किया लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने वैभव और परिवार के अन्य लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद छापेमारी कर अरुण राय को हिरासत में ले लिया। सीओ गोला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई ने पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित हिरातस में है। उससे पूछताछ कर घटना की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आरोपित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।