एक मई से पटरी पर दौड़ेगी एर्नाकुलम- पटना स्पेशल ट्रेन, जनता की सुविधा के लिए फैसला लिया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जनता की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या- 06359/06360 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एर्नाकुलम (दक्षिण भारत) से एक मई से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को तथा पटना से चार मई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या- 06359 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक मई से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अलुवा, त्रिसूर, पालघाट, कोयम्बटूर, त्रिरूप्पुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जं, प्रयागराज रामबाग के रास्ते रात्रि 01.55 बजे वाराणसी जंक्शन पहुचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या- 06360 पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट मंगलवार को पटना से 16.30 बजे प्रस्थान कर उसी रास्ते से होते हुए एर्नाकुलम 21.40 बजे पहुंचेगी।