Today Breaking News

Ghazipur: सात दिन में चार गुना बढ़े संक्रमित मरीज, सूची तैयार करने में जुटे कर्मचारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रहीं है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विभाग की ओर से लोगों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। संक्रमित मरीजों की सूची, संपर्क में आने वालों की सूची सहित वैक्सीनेशन के दूसरा डोज लेने वालों की सूची तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटा हुआ है।

सीएमओ कार्यालय में संक्रमित मरीजों सहित संदिग्धों की जांच व अन्य बिंदुओं पर नजर रखने के लिए कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। यह टीम कार्यालय से हीं कोरोना वैक्सीनेशन सहित कोविड जांच व संदिग्धों को चिंहित करने में लगी टीमों पर नजर रख रहीं है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए विभाग की ओर से टीम गठित की गई है। इस टीम पर कार्यालय से हीं कर्मचारी सहित चिकित्सक नजर रखते है। टीम गांवों में कोरोना संक्रमण से बचाव सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी देते हुए का तस्वीर कार्यालय पर भेजती है।


सात दिन में चार गुना बढ़े संक्रमित मरीज

जनपद में कोरोना का संक्रमण में तेजी से पांव पसार रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्यकर्मी सहित जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को मास्क पहनने व उचित दूरी का पालन करने के लिए निर्देश दिया गया है। आठ दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या में पांच गुना बढ़ गई है।


कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या आठ दिन में लगातार बढ़ती जा रहीं है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की ओर से गठित टीम लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने सहित उचित दूरी का पालन करने की सलाह दे रहा है, लेकिन लोगों की ओर से सावधानी नहीं बरती जा रहीं है। संक्रमित मरीजों की मौत होने की भी संख्या पूर्व की अपेक्षा बढ़ी है। सात दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। कोरोना के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना का संक्रमण एक सप्ताह में तेजी से बढ़ा है। लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरुरत है।


एक अप्रैल - 9 संक्रमित मरीज

दो अप्रैल - 28 संक्रमित मरीज

तीन अप्रैल - 27 संक्रमित मरीज

चार अप्रैल - 22 संक्रमित मरीज

पांच अप्रैल - 71 संक्रमित मरीज

छह अप्रैल - 64 संक्रमित मरीज

सात अप्रैल - 75 संक्रमित मरीज

 
 '