Ghazipur: मुहम्मदाबाद नगर में घर-घर से कूड़ा लेने की व्यवस्था जल्द होगी शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद नगर में अब आने वाले दिनों में सड़क के किनारे कूड़ा गिराना दंडनीय होगा। इसको लेकर नगर पालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके लिए पालिका की ओर से संबंधित भवन स्वामी से एक निश्चित शुल्क लिया जाएगा।
पालिका की ओर से प्रत्येक परिवार व दुकानदारों को एक गीला व एक सूखा कूड़ा एकत्रित करने के लिए दो कूड़ादान उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें एकत्रित कूड़े को सफाई कर्मी एक निश्चित स्थान पर ले जाकर रखेंगे। इसके लिए पालिका प्रत्येक भवन स्वामी से एक निश्चित शुल्क वसूलेगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो दो माह के अंदर यह व्यवस्था नगर में लागू कर दी जाएगी।
मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद समीम अहमद ने कहा कि नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए शासन के निर्देश पर इस योजना का क्रियान्वयन करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए सफाई कर्मी उपलब्ध न होने से इस माह से व्यवस्था लागू नहीं हो सकी। आगामी बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर इसका संचालन ठेका व्यवस्था के तहत निजी हाथों में देने का कार्य किया जाएगा।