Ghazipur: भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी को जुलूस निकालना पड़ा भारी, प्रत्याशी समेत डेढ़ सौ पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फूली में बिना प्रशासन से अनुमति लिए निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान के संभावित उम्मीदवार विजय यादव को शक्ति प्रदर्शन के लिए जुलूस निकालना भारी पड़ गया जब दिलदारनगर पुलिस ने चुनावी आचार संहिता सहित, कोविड-19का गाईड लाइन के साथ साथ धारा-144 के उल्लंघन में शुक्रवार को आधा दर्जन नामजद और डेढ़ सौ आज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन को लेकर संभावित ग्राम प्रधान उम्मीदवार विजय यादव द्वारा जुलूस निकालकर अपने ग्राम सभा में मतदाताओं को लुभाने के लिए भ्रमण कर रहे थे।इसकी भनक जब मुकामी पुलिस को हुई तो तत्काल प्रभाव से जुलूस को रोक दिया गया और जुलूस में शामिल छह ज्ञात और डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दिलदारनगर थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने, कोविड-19 के गाईड लाइन का अनुपालन नहीं करने पर की गई है।