Ghazipur: विटामिन सी और पेरासिटामोल दवाओं की डिमांड हुई अप, सप्लाई हुई डाउन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव जबसे बढ़ा है तबसे बाजार से विटामिन सी व पैरासिटामाल जैसी दवाओं की मांग अचानक बढ़ गई है। मांग के सापेक्ष आपूर्ति न होने से कुछ कंपनियों की दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। हालांकि अन्य कंपनियों का उनका विकल्प मौजूद है। वह किसी न किसी दुकान पर मिल जा रही हैं।
जैसे विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के काम आती है। इसकी कमी पूरा करने के लिए बाजार में लिम्सी नाम का एक टैबलेट आता है जिस मुंह में रखकर आसानी से चूसा जाता है। बाजार से लिम्सी गायब है। कई दुकानों पर जाने के बाद भी यह नहीं मिली। हालांकि बाद में मिश्र बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर सीमित मात्रा में उपलब्ध हो सकी। वैसे विटामिन सी अन्य कंपनियों का मौजूद है। इसी तरह पैरासिटामाल भी हर कंपनी का नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों सहित आम लोगों में उहापोह की स्थिति है कि कहीं आगे चलकर ये दवाएं बाजार से एकदम से गायब न हो जाएं।
बोले मेडिकल स्टोर संचालक
जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने बताया कि लिम्सी पिछले कई दिन से नहीं मिल रही है। वाराणसी में भी उपलब्ध नहीं है, ताकि वहां से मंगाया जाए। हालांकि अन्य कंपनियों का विकल्प उपलब्ध है। वहीं पैरासिटामाल भी कुछ कंपनियों का नहीं मिल रहा है, लेकिन जो भी दवाएं हैं वह प्रिट रेट पर ही बेची जा रहीं हैं।
हमारे जिले में फिलहाल कोरोना से जुड़ी दवाओं की कालाबाजारी नहीं हो रही है और न ही कोई डंप कर रहा है। पिछले 10 दिनों में अचानक मांग बढ़ जाने से बाजार में कुछ दवाएं कम जरूर हो गई हैं, लेकिन उसका विकल्प मौजूद है।- नागमणि मिश्रा, अध्यक्ष, गाजीपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन।