ठप हुआ Cowin का सर्वर! वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन करने में आ रही परेशानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. आज 4 बजे से 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही सर्वर ठप हो गया, अचानक बढ़े लोड के कारण सर्वर काम नहीं कर रहा है। बता दें कि कोविन प्लेटफॉर्म या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। ज्यादातर यूजर्स के पास यह संदेश आ रहा है कि कोविन सर्वर दिक्कतों का सामना कर रहा है। कृपया थोड़ी देर बाद कोशिश करें।
कई यूजर्स तो आरोग्य सेतु ऐप के न खुलने की शिकायत कर रहे हैं। उन्हें एरर मैसेज आ रहा है। एक साथ बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन के लिए कोशिश कर रहे हैं और सर्वर इतना लोड नहीं उठा पा रहा है। 18 साल से 44 साल के लोग भी 1 मई से कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवा सकते हैं लेकिन उसके लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
वर्तमान में भारत में दो Covid वैक्सीन लगाए जा रहे हैं
जो लोग रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं उन्हें 1 मई से वैक्सीनेशन दी जानी शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में भारत में दो Covid वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई Covaxin है और दूसरी Covishield है जिसे ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किया गया है और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाया जा रहा है।
इसके अलावा Sputnik V है जो रूस में विकसित किया गया था और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा भारत में इम्पोर्ट कर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे इंडियन ड्रग रेग्यूलेटर द्वारा अप्रूव कर दिया गया है।
Covid-19 की दूसरी लहर के चलते भारत में मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में लोगों के लिए वैक्सीन लेना बेहद जरूरी हो चला है। यहां हम आपको CoWIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप का इस्तेमाल कर खुद को कैसे रजिस्टर कर सकते हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं।
CoWIN पोर्टल के जरिए इस तरह करें रजिस्टर:
1. सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Register/Sign in पर क्लिक करना होगा।
2. फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।
बता दें कि यूजर्स एक लॉगइन के जरिए चार सदस्यों को जोड़ सकते हैं और आसानी से अपॉइंटमेंट को रिस्केड्यूल भी कर सकते हैं।
Aarogya Setu ऐप के जरिए इस तरह करें रजिस्टर:
1. इसके लिए आपको Aarogya Setu ऐप पर जाना होगा। फिर होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN टैब पर टैप करना होगा।
2. इसके बाद Vaccination Registration पर टैप करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।