उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 332 ने दम तोड़ा, 24 घंटे में मिले 34,626 नए संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी अपना कहर काफी तेज कर दिया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 332 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि कोविड संक्रमण के 34,626 नए मामले सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने का योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयास का भी बड़ा असर दिख रहा है। बीते 24 घंटे में 32,494 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं।
प्रदेश में अभी भी तीन लाख 10,783 एक्टिव केस हैं। इससे पहले नौ लाख 28971 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 44,148 कोविड टेस्ट हुए हैं। इसमें केवल एक लाख 8 हजार तो आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल हैं।
प्रदेश में अभी भी लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ व बरेली में कुल संक्रमितों में से आधे हैं। सरकार इन शहरों पर फोकस टेस्टिंग भी करा रही है। अब यहां पर बड़े कंटेनमेंट जोन भी तैयार करने का प्रयास हो रहा है।
करीब तीन दिन के लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन के साथ ही फोकस टेस्टिंग का काम काफी तेज गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों पर भी बराबर नजर रखी जा रहा है। मेडिकल ऑक्सीजन, हॉस्पिटल में बेड तथा दवा की व्यवस्था करने पर भी सरकार का जोर है।