वाराणसी में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 14 फीसद बढ़ी संक्रमण दर, 22.42 से बढ़कर 36.13 प्रतिशत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिले में यकायक फिर संक्रमण दर में करीब 14 फीसद का उछाल आया है। एक दिन पहले जहां संक्रमण दर सर्वाधिक 22.42 फीसद थी, वहीं गुरुवार को यह 36.13 फीसद दर्ज किया गया। विगत 24 घंटे में रिकार्ड 2484 पाजिटिव मिले हैं तो वहीं पांच लोगों की मौत भी हुई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 416 हो गया है।
बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से विगत 24 घंटे में 6874 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 2484 पाजिटिव व 4390 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं मैक्सवेल हास्पिटल में गांधीनगर निवासी 64 वर्षीय, डीडीयू में भगवतीनगर निवासी 67 वर्षीय, डीडीयू में ही सरायनंदन निवासी 64 वर्षीय एवं अनंत हास्पिटल में रामकटोरा निवासी 79 वर्षीय पुरुष सहित मेरिडियन हास्पिटल में तुलसीपुर निवासिनी 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, होम आइसोलेशन के 497 व हास्पिटल में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 36432 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 24261 स्वस्थ भी हो चुके हैं। विगत 28 मार्च को जहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या केवल 348 थी, वहीं वर्तमान में 11755 हैं।
वाराणसी में इस माह ऐसी रही कोरोना की रफ्तार
अप्रैल परिणाम पाजिटव दर
15 6874 2484 36.13
14 6617 1484 22.42
13 6486 1376 21.21
12 6120 1347 22.01
11 7800 1520 19.48
10 6557 1176 17.93
9 5304 929 17.51
8 4805 743 15.46
7 4499 519 11.53
6 4229 696 16.45
5 4637 432 09.31
4 4000 394 09.85
3 4098 237 05.78
2 4710 223 04.73
1 4021 196 04.87
गर्मी की कठिन परीक्षा के बावजूद 6011 ने लगवाया टीका
जिले के सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर गुरुवार को 104 सत्रों का आयोजन कर 6011 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। रजमान का दूसरा रोजा होने के बावजूद कई केंद्रों पर रोजेदार धूप व गर्मी की परवाह किए बगैर पहुंचे और टीका लगवाया। आधा घंटा डाक्टरों की निगरानी में रहने बाद रोजेदारों व टीका लगवाने वाले अन्य लाभर्थियों को घर भेज दिया गया। जिले में एक अप्रैल से ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। कहा, कोविड की दूसरी लहर रोकने में यह टीका पूरी तरह से सक्षम है। यदि लोग तेजी से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाएंगे तो दूसरी लहर का प्रकोप बढऩे नहीं पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के नियम के पालन व हाथों को बार-बार धुलने को कोविड का प्रसार रोकने में अहम हथियार बताया।