Ghazipur: जिले में 662 मिले कोरोना संक्रमित, पांच की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बुधवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 662 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जबकि पांच की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या 5839 पहुंच गई है। वहीं अब तक 7120 मरीज संक्रमण को मात देकर घर पहुंच चुके हैं।
जबकि संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 147 पहुंच चुका है। कोरोना की दूसरी लहर जिले के लिए काफी भयावह हो चुकी है। प्रत्येक दिन 500 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। काफी प्रयास के बाद भी कोरोना के आंकड़ें में हो रही बढ़ोत्तरी पर लगाम नहीं लग पा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए दिन-रात जुटी हुई है। कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सक मरीजों का उपचार कर उनके जीवन को बचाने में जुटे हुए हैं। देर शाम आई रिपोर्ट में 662 लोग जहां पॉजिटिव पाए गए, वहीं इलाज के दौरान पांच संक्रमितों की मौत हो गई।
ऐसे में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जहां कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की सूची तैयार कर उनकी जांच की तैयारी कर रहा है। वहीं रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमितों को दवा मुहैया कराने में जुटी हुई है, जिससे मरीजों का उपचार शुरु हो सके। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रत्येक संक्रमितों से बात कर उनसे लक्षण की जानकारी ली जा रही है, जिससे गंभीर पाए जाने पर उनको अस्पताल में भर्ती करके उपचार किया जा सके। इस संबंध में नोडल एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 662 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पांच मरीजों की मौत हो गई।