Today Breaking News

Ghazipur Corona Update: जिले में 754 मिले कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है। देर शाम साढ़े आठ बजे आई रिपोर्ट में 754 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 108 पहुंच गया है। 

सक्रिय मरीजों की संख्या 3053 हो गई है। जबकि 5764 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर से जिले के लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। लगातार हो रही मौत से मेडिकल टीम भी सकते में आ गई है। इसके बावजूद आमजन की ओर से महामारी के प्रति एहतियात के बजाए लापरवाही बरती जा रही है। देर शाम आई रिपोर्ट में 754 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जांच की सूची लेकर सर्विलांस टीम द्वारा जहां इन संक्रमितों को ट्रेस करने का कार्य शुरु कर दिया गया। उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी-पीएचसी पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम को लगा दिया गया है, जिससे उनका परीक्षण करके सामान्य लक्षण वालों को जहां होम आइसोलेट किया जा सके। वहीं गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा सके। इस संबंध में महामारी के नोडल एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इलाज के दौरान दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ऐसे में एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

'