Ghazipur: विधायक अलका राय के भतीजे आनंद समेत 15 पर केस दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल विकास खंड नामांकन स्थल पर प्रत्याशी से मारपीट में विधायक अलका राय के भतीजे आनंद पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लुटूर राय की तहरीर पर पुलिस ने आनंद राय समेत 15 अन्य समर्थकों को आरोपी बनाया है। रविवार को आनंद राय ने भांवरकोल ब्लाक के बाहर पूर्व प्रमुख और बीडीसी प्रत्याशी का पर्चा फाड दिया और समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट की थी। काफी हंगामे के बाद पुलिस के पहुंचने पर मामला निपटा था।
रविवार को करीब दो बजे पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लूटूर राय बीडीसी सदस्य के लिए अपना नामांकन करने जा रहे थे। उनके परिवार की पूर्व ब्लाक प्रमुख रत्ना राय और बेटे बबुआ राय भी साथ में थे। लुटूर राय के मुताबिक उस दौरान ब्लाक मुख्यालय परिसर में उनके व उनके पुत्र बबुआ राय के साथ मारपीट की भी कोशिश हुई। उन पर कुर्सीयां फ़ेकी गईं और हमलावरों ने विधायक के भतीजे आनंद राय मुन्ना के साथ मिलकर नामांकन पत्र फाड दिया। इस घटना के चलते नामांकन स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी भी मच गई थी। सूचना मिलने पर एसडीएम मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता तथा सीओ राजीव द्विवेदी मौके पर पहुंचे और स्थिति सामान्य कराने के साथ ही लुटूर राय तथा रत्ना राय के नामांकन कराया। अधिकारियों के पहुंचने पर विधायक के भतीजे समर्थक समेत मौके से फरार हो गए। सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय की तहरीर पर पुलिस ने आनंद राय समेत 10-15 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर मामले की विधिक कार्रवाई अमल में लाएगी। इसमें मारपीट और धारा 144 के उल्लंघन में 188 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।