Ghazipur: बिना मास्क वालों के खिलाफ चला अभियान, 109 लोगों से जुर्माना वसूला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने के बाद भी लोगों के नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।
अब नगर में बिना मास्क पहने घूमने वालों लोगों को जुर्माना भरना पड़ेगा। शुक्रवार को अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी टीआई प्रवीण यादव ने नगर चौराहे पर अभियान चलाया। पुलिस ने बिना मास्क लगाए गुजर रहे पैदल, बाइक सवारों को रोकना शुरू किया। वहीं मास्क नहीं लगाने वालों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं बाइक सवारों पर 100-100 रुपये का जुर्माना भी लगाया। दोबारा बिना मास्क मिलने पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया। चेकिग की जानकारी मिलने के बाद शाम को अधिकांश लोग चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए। नगर में 109 लोगों पर कोरोना नियमों की अवहेलना का जुर्माना लगाया गया। टीआई प्रवीण यादव ने बताया कि कोरोना नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई जारी रहेगी। 109 लोगों से 6530 रुपया जुर्माना वसूला गया। लोगों को कोरोना से बचाव शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। सावधानी बरतने से हीं संक्रमण से बचाव हो सकता है।