Ghazipur: मऊ रोड़ पर गड्ढे में पलटी सवारी बस, पांच यात्री चोटिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद-परजीपाह होकर मऊ को जाने वाली बस सोमवार की दोपहर हाईवे पर पलट गई। हादसा तब हुआ जब एक तीव्र मोड़ पर बस दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान बस के पलटते ही कोहराम मच गया और यात्रियों की चीख पुकार से आसपास लोग जुट गए। यात्रियों को खिड़की और अन्य इमरजेंसी दरवाजे से निकाला गया। सूचना पर यूपी 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।
सोमवार की दोपहर गाजीपुर से मऊ जाने वाले यात्रियों के दूसरे रूट कासिमाबाद-परजीपाह मार्ग पर बस पलटने से हादसा हो गया। प्रतिदिन चलने वाली सवारी बस सुरवत स्थित कौशिक महाविद्यालय के आगे मोड़ पर ओवरटेक के बाद एक गड्ढे में पलट गई। इस हादसे के समय बस में कुल एक दर्जन यात्री सवार थे, इसमें पांच लोगों को थोड़ी चोटें भी लगी है। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस सहित डायल 112 पुलिस को सूचित किया, जहां पहुंची डायल 112 के इंचार्ज हृदयानंद दुबे टीम के साथ पहुंच गए। हालांकि इससे पहले सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जिनको चोट लगी उनका स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार भी कर दिया गया। इसके अलावा अन्य सभी अपने गंतव्य के लिए चले गए। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को ही चोट लगी थी। सभी यात्री व परिचालक बच गए हैं। कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। 4 से 5 लोग जिनको चोट लगी थी, उन्हें स्थानीय लोगों ने मऊ स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।