Today Breaking News

वाराणसी के बॉर्डर सील, आवश्यक सेवाओं को छोड़ बेवजह आने पर रोक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर प्रदेश में वाराणसी में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लगाई गई। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने जिले के सभी सीमाओं को सील कर चेक पोस्ट बनाए हैं। जिले में बनाए गए इन चेक पोस्ट पर बेवजह वाराणसी आने वालों को शहर में प्रवेश से रोका जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़ दूसरे जिलों से बेवजह वाराणसी आने वाले लोगो को जिले में प्रवेश से रोकने के लिए 9 चेक पोस्ट बनाए गए है। इन चेक पोस्ट पर पुलिस की टीम चेकिंग के बाद ही लोगो को शहर में प्रवेश की अनुमति देगी। बेवजह वाराणसी आने वालों को इन चेक पोस्ट से वापस भेजा जाएगा।


ये चेक पोस्ट किए है तैयार

पुलिस कमिश्नर से आदेश के बाद अलग- अलग जिलों से वाराणसी शहर को जोड़ने वाले 9 प्रमुख मार्ग वाराणसी- गाजीपुर रोड पर लेढुपुर,चंदौली रोड पर पड़ाव सुजाबाद,आजमगढ़ रोड पर रिंग रोड अंडरपास,मिर्जापुर के भींटी चौकी,चंदौली रोड पर पररिया,जौनपुर रोड पर भेल कम्पनी,प्रयागराज रोड पर पीएसी भुल्लनपुर गेट,अखरी पर कंदवा तिराहा और डाफी रोड पर डाफी चौकी पर चेक पोस्ट बनाया गया है।


डीएम- कमिश्नर कर चुके है अपील

वाराणसी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप कप देखते हुए वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा बुधवार की सुबह ही प्रेस रिलीज जारी कर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों से अप्रैल महीने तक वाराणसी नहीं आने की अपील की है।


कमिश्नरी और न्यायालय बंद

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते कहर की चेन तोड़ने के लिए वाराणसी के कमिश्नरी ऑफिस और जिला न्यायालय को 20 अप्रैल तक बन्द कर दिया गया है। इस दौरान कार्यालय में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम पूर्व की भांति करेगा।


24 घन्टे में 6 की मौत

वाराणसी में बेकाबू कोरोना से 24 घण्टे में 6 लोगो की मौत हो गई। जबकि 1484 नए लोग बुधवार को कोरोना संक्रमित हुए हैं। नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद जिले में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 9776 हो गई है।

'