अतुल राय को मुख्तार से जीवन का भय, CM योगी को पत्र लिखकर स्थानांतरित न करने की लगाई गुहार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी सांसद अतुल राय को सदर विधायक मुख्तार अंसारी से जान को खतरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इलाहाबाद के नैनी जेल में न स्थान्तरित करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी के साजिश की वजह से ही वह 2019 से फर्जी दुष्कर्म के केस में जेल में बंद हैं। कहा कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में 6 लोगों के साथ मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी बनाये गये थे।
यह डी- 5 गैंग (एक मुख्तार खुद, दूसरा मुन्ना बजरंगी, तीसरा अंगद राय और चौथा गोरा राय और पांचवां राकेश पांडेय) में शामिल थे। ऐसे में नैनी जेल में स्थानान्तरित करने से प्रार्थी के जीवन का भय है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी को घोसी लोकसभा सीट कासम्भावित प्रत्याशी (दावेदार) था। अब्बास अंसारी घोसी लोकसभा सीट से बसपा के प्रभारी थे। मायावती द्वारा उन्हें टिकट घोसी लोकसभा से कन्फर्म कर दिया गया। इससे मुख्तार अंसारी को काफी ठेस पहुंची और मुख्तार अंसारी द्वारा अपने खास अंगद राय के माध्यम से सत्यम प्रकाश राय, प्रिया राय व अन्य लोगों के साजिश के तहत प्रार्थी के विरुद्ध दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा थाना लंका, वाराणसी में लिखवाकर उसके मान प्रतिष्ठा का हनन कराने हेतु जेल भेजवाया गया। इसकी पोल खुलने के डर से अब मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की नैनी जेल में आकर उसके जीवन को क्षति पहुचाने की पूर्ण सम्भावना है। ऐसे में उसे नैनी जेल में स्थानान्तरित न किया जाय।