गाजीपुर में 71 फीसदी मतदान, कई जगह बवाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में गाजीपुर में 16 विकास खंडों में 1626 मतदान केंद्र पर जमकर वोट बरसे। कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर सुबह से पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं का जुटान हुआ।
सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने से पहले 70 फीसदी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आई। शाम पांच बजे तक जिले में 71 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान दिलदारनगर के चित्रकोनी में बवाल के दौरान प्रत्याशी के घर पर मारपीट और तोड़फोड़ की गई। बिरनो के नसरतपुर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। एसओ समेत कई पुलिसकर्मी पथराव में चोटिल हो गए और पुलिस की तीन गाड़ियां भी तोड़ दी। सादात के कनेरी, भांवरकोल के आराजी बुढैला और फखनपुरा मतदान केंद्र पर भी प्रत्याशी और समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। डीएम एसपी और एसपी सिटी, सीओ ने मोर्चा संभालते हुए मतदान को सुचारू कराया।