गाजीपुर में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3841 और 118 की हुई मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डाक्टर सहित 484 लोगों की रिपोर्ट बुधवार की देर शाम साढ़े आठ बजे पॉजिटिव आई। वहीं गैर जिलों के अस्पतालों में भर्ती सात कोरोना संक्रमितों की मौत से हड़कंप मच गया। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा जहां 3841 पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा 118 पहुंच गया है। जबकि 6176 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जिले को अपने चपेट में ले लिया है। लगातार मिल रहे कोरोना संक्रणमितों के आंकड़े ने बीते वर्ष के सभी रिकार्ड को ध्वस्त करना शुरु कर दिया है। कोरोना संक्रमितों की हो रही मौत से मेडिकल टीम सकते में आ गई है। देर शाम आई रिपोर्ट में बाराचवर दस, तुलसीसागर एक, आमघाट सकारी कालोनी में डाक्टर सहित तीन, जयरामपुर एक, सुरवत दो, उपधी एक, हबीबपुर दो, कासिमाबाद दो, खजूरगांव दो, धरवारकला एक, गौड़ी एक, ताजपुर कुर्रा, मुहम्मदाबाद 17, देवकली एक, नोनहरा एक, बलेसड़ी एक, परसदा एक, मिरदहा मुुहल्ला एक, अदिलाबाद एक, भांवरकोल एक, सुल्तानपुर एक, तिवारीपुर एक, मुहम्मदाबाद सीएचसी दो, रघुवरगंज एक, हंसराजपुर एक, ढढनी रणवीर एक, तहसील कैंपस एक, पतार एक, रामपुर मांझा एक, पाहूपुर एक, सैदपुर एक, मैहरोली एक, करंडा एक, लखंचंद्रपुर एक, दमोदरपुर एक, राजेंद्र नगर कालोनी नौ, सरैया छावनी लाइन एक, उसिया एक, कचहरी दो, बड़ीबाग तीन, बंशीबाजार एक, सिटी स्टेशन एक, लंका चुंगी एक, आमघाट तीन, तुलसीसागर दो, शास्त्रीनगर एक, गोराबाजार एक, सदर 67, देवकली एक, बिजवन एक, हरहरी एक, नोनरा एक, खोजापुर दो, हरिहरपुर एक, दुरखुशी एक, गोड़ा छह, महुआबाग एक, बड़ीबाग एक, पिपरही एक, बंशीबाजार एक, कैलाशपुरी कालोनी एक, अंधऊ एक, दुर्गा चौक एक, फत्तेहपुर सिंकदर एक, अंधऊ एक, मिश्रबाजार एक, रायगंज एक, गोपालपुरी चार, तुलसीसागर एक, विद्यापारा एक, जंगीपुर एक, गंगोत्रीनगर एक, पुलिस लाइन दो, देवकली पीएचसी दो, सरवर नगर दो, रामपुर मांझा एक, तराव एक, नैसारा एक, धुर्वाजुन एक, देवकली एक, बासूचक एक, मुहम्मदाबाद छह, तिवारीपुर छह, कठऊत एक, पखनपुरा, रेवसड़ा एक, यूसुफपुर चार, भगवानपुर एक, फिरोजपुर दो, बरेजपुर एक, मुहम्मदाबाद एक, हरिहरपुर एक, गौसपुर एक सहित विभिन्न विकासखंडों के गांवों में 484 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इस संबंध में एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि सात संक्रमितों की मौत हो गई है। जबकि 484 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
अब तक तीन लाख से ऊपर की हुई जांच
बीते पांच मार्च 2020 से अब तक तीन लाख 67 हजार 24 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। इसमें आरटीपीसीआर से 141905, एंटीजन 222374 और ट्रूनैट से 2745 की जांच की गई है। अब तक 361113 की रिपोर्ट आई है, जिसमें 350978 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 10135 पॉजिटिव पाए गए हैं। 5911 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। एक सप्ताह के अंदर 3478 मरीज मिले हैं, जो चिंताजनक है।