Ghazipur: जिले में 36 मिले नए कोरोना संक्रमित, कुल संक्रमितों की संख्या 5682
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने व दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को चिंहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम गठित कर दी गई है। गुरुवार को 34 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने में सर्वे टीम जुटी हुई है। अबतक तीन लाख 37 हजार 445 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें तीन लाख 28 हजार 62 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल संक्रमितों की संख्या 5682 हो गई है। जिसमें 375 मरीजों की चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। जबकि 5210 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं तो इलाज के दौरान 97 लोगों की जान भी जा चुकी है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित करने में सर्वे टीम जुटी हुई है। एसीएमओ व नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि 36 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को मास्क पहनने व उचित दूरी का पालन करने की सलाह दिया जा रहा है।
कुल मामले - 337445
पाजिटिव - 375
स्वस्थ हुए - 5210
निगेटिव - 328062
मृत्यु - 97
प्रतिक्षारत - 3701