Today Breaking News

वाराणसी में 'बड़ा' कोरोना विस्फोट 24 घंटे में मिले 196 कोरोना पाजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. एक ही दिन में 196 कोरोना पाजिटिव मिलने व कोरोना से एक मौत को देखते हुए जिले में गुरुवार रात से ही धारा 144 लगा दी गई है। प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी नियम का हर जगह पालन करना होगा। ऐसा न करने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बीएचयू लैब से प्राप्त 4021 सैंपलों के परिणाम में 196 पाजिटिव रहे। बीएचयू लेवल-थ्री हास्पिटल में भर्ती जगन्नाथपुरी, रथयात्रा निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 381 हो गया हे। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। होम आइसोलेशन के 30 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 22872 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 21869 स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। 14 मार्च को जिले में जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 71 थी, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 622 हो गया है।


विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़कर आई है

होली का त्योहार होने की वजह से 29 व 30 मार्च को बीएचयू लैब से कुछ सैंपलों के परिणाम पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाए थे। ये परिणाम 31 मार्च को अपलोड किए जाने से विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़कर आई है।- डा. वीबी सिंह, सीएमओ-वाराणसी।


वाराणसी के इन क्षेत्रों से मिले नए कोरोना पाजिटिव :

- काशी विद्यापीठ- 61

- भेलूपुर- 18

- माधोपुर- 17

- बजरडीहा- 13

- आदमपुर- 01

- आराजीलाइन- 01

- अशफाक नगर- 10

- बेनियाबाग- 04

- छावनी क्षेत्र- 08

- चिरईगांव- 01

- चौक- 02

- दुर्गाकुंड- 12

- हरहुआ- 02

- जैतपुरा- 02

- मदनपुरा- 02

- मंडुआडीह- 04

- अर्दली बाजार- 02

- सदर बाजार- 03

- शिवपुर- 03

- सिकरौल-02

- पहडिय़ा- 02

- अन्य- 26


सीएमओ डा. सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार तीन, पांच व छह अप्रैल को अधिवक्ता संघ, प्रेस, व्यापार मंडल, बैंकर्स एसोशिएसन व ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। सभी लाभार्थी टीकाकरण केंद्रों पर अपना आधार-कार्ड लेकर पहुंचें और पंजीयन कराते हुए टीका लगवाएं।

 
 '