Today Breaking News

Ghazipur: ग्राम पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 1237 के सापेक्ष 1118 जमा हुए फार्म

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विकास खंड मुहम्मदाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जमा प्रत्याशियों का नामांकन फार्म की जांच कर्मचारियों की ओर से सोमवार को दिनभर चलता रहा। कार्यों में पारदर्शिता को लेकर उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, बीडीओ सुशील कुमार व निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह पूरे दिन ब्लॉक परिसर में डटे रहे। पंचायत चुनाव में नामांकन जमा करने का कार्य समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 1237 के सापेक्ष कुल 1118 फार्म जमा हुआ हैं।

काफी जागरूकता कार्यक्रम चलाने और ग्राम पंचायत अधिकारियों की ओर से अपनी ग्राम पंचायत में सदस्य पद के लिए पर्चा भरने के लिए लोगों से कहने के बावजूद ग्राम पंचायत सदस्यों के जितने वार्ड हैं, उतना भी पर्चा नहीं भरा जा सका। जबकि कई गांव में एक ही वार्ड में एक से अधिक लोगों ने पर्चा दाखिल कर दिया है। पद खाली रह जाने से चुनाव के बाद कई ग्राम पंचायतों का गठन खटाई में पड़ सकता है और विजयी होकर भी ग्रामप्रधान शपथ लेने से वंचित रह जायेंगे। अगर चुनाव बाद ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या जिन ग्राम पंचायतों में दो-तिहायी से कम रहेगी, वहां की ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा और चुनाव जीतने के बावजूद ग्राम प्रधान तब तक शपथ नहीं ले पायेंगे, जब तक पुनः वहां ग्राम पंचायत के सदस्यों का चुनाव नहीं हो जाता है। इस संबंध खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के गठन के लिए कम से कम ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई होनी चाहिए। चुनाव बाद जिन ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों की संख्या मानक से कम रहेगा, उनका गठन नहीं हो पाएगा। वहां के निर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। इससे वहां विकास कार्य में व्यवधान उत्पन्न होगा। खाली रह गये ग्राम पंचायत सदस्य के वार्डों में पुनः चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही ग्राम पंचायत का गठन होगा और तभी ग्राम प्रधान भी शपथ ले सकेंगे।


काउंटर प्रभारी कोरोना संक्रमित, पर्चा की जांच प्रभावित

सादात। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दो दिनों तक हुए नामांकन पत्रों की जांच का काम सोमवार को किया गया। ब्लाक मुख्यालय पर बने कुल बीस काउंटर में से दूसरे नम्बर का काउंटर बन्द रहा। इस काउंटर का प्रभार संभालने वाले क्षेत्रीय यूनानी अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा. अहमद जमाल खान कोरोना संक्रमित होकर अवकाश पर रहे। ऐसे में इस काउंटर पर जमा किये गए नामांकन पत्रों की जांच का बाधित रहा। ब्लाक पर दो दिनों में कुल 2474 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। दोनों दिन का मिलाकर 1103 ग्राम सदस्य पद के सापेक्ष अब कुल 1107, प्रधान के 88 पद हेतु 826 और 107 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के सापेक्ष कुल 541 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके पर्चा की जांच का काम मंगलवार तक चलेगा। वहीं जखनियां में ब्लॉक परिसर में भी कोरोना की जांच में 50 में 5 पॉजिटिव केस पाए गए।

'