Ghazipur: ससुराल से लौटे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा गांव में तीन दिन पहले ससुराल से लौटे पंकज यादव (23) ने मंगलवार को छत में लगे पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पंकज पैथालाजी के कार्य के साथ सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने जीवन में अपने परिवार व बच्चे के लिए कुछ नहीं कर पाने को आत्महत्या का कारण बताया है। उधर इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
पंकज की पत्नी नंदिनी अपने मायके धनबाद गई हुई थी। तीन दिन पहले पंकज भी वहीं से कुछ दिन रहकर लौटा था, जबकि पत्नी व छह माह का बेटा वहीं पर हैं। रोज की तरह स्वजनों के साथ खाना खाकर सोमवार की रात पंकज अपने कमरे में चला गया। देर रात तक फोन पर किसी से बात हुई। मंगलवार को सुबह नंदिनी ने उसे कई बार कॉल किया, लेकिन पंकज ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसने अपने ससुर राजकुमार को फोन कर बताया। राजकुमार ने अपनी बेटी आरती को देखने के लिए भेजा।
आरती ने पंकज का कमरा अंदर से बंद होने पर खिड़की से झांका तो पंखे की कुंडी से पंकज लटकता दिखा। इससे वह चीखने-चिल्लाने लगी। परिवार के साथ ही आस-पास के लोग भी पहुंच गए। दरवाजा तोड़कर लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया। पंकज तीन भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था। छोटे भाई नीरज व गोलू पढ़ते हैं। बहन आरती की शादी हो चुकी है। पंकज की मौत के बाद मां प्रेमा देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस अन्य पहलुओं के साथ यह भी पता लगाने में जुटी है कि देर रात तक किससे और क्या बात हुई। कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है।