Ghazipur: योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर होगा भव्य समारोह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को भव्य समारोह आयोजित होगा। इसके तहत अगले चार दिन तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
पहले दिन शु्क्रवार को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन एवं चार वर्ष पूर्ण होने पर तैयार की गई जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इस संबंध में डीएम एमपी सिंह ने गुरुवार राइफल क्लब में बैठक की। बताया कि विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियों व दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र व ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण होगा।
इस अवसर पर 20 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन। 21 मार्च को मिशन किसान कल्याण के रूप में सभी ब्लाकों में किसानों के हित में व उनकी आय में वृद्धि के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन होगा। 22 मार्च को मिशन शक्ति के तहत विधान सभा स्तर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस व एंटीरोमियो स्क्वाड आदि से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 23 मार्च को मिशन रोजगार के तहत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड मे युवाओं के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास के लिए उद्यमों को स्थापित करने व उनकी क्षमतावृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण और टूल किट वितरण किया जाएगा। 24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के तहत श्रमिकों के कल्याणार्थ उन उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में प्रदेश के सभी विकास खंडों में रोजगार मेलों का आयोजन तथा विकास खंडों के सभी गो-आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।