Today Breaking News

Ghazipur: बिना विद्युत कनेक्शन दर्जन भर लोगों का आ गया बिल, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद स्थानीय ब्लाक के सिधउत गांव में बिना कनेक्शन के ही दर्जन भर लोगों के यहां हजारों रुपये का बिजली बिल आ गया है। 

बिल देखकर ग्रामीण महिलाएं आक्रोशित हो गईं और शुक्रवार की दोपहर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। चेताया कि अगर यह बिल निरस्त नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बिना कनेक्शन व उपयोग के ही बिजली विभाग के द्वारा बिल भेज दिया गया है। सब स्टेशन पर शिकायत करने पर यहां के कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि जितना बिल आया है उसे जमा करना पड़ेगा। 


विधवा इंद्रावती ने बताया कि उसके इकलौते पुत्र जिसकी मृत्यु हो चुकी है उसके नाम से विद्युत विभाग ने 7556 का बिल भेज दिया है। विधवा मतेसरी देवी ने बताया कि उनका बेटा शिवशंकर विक्षिप्त है उसके नाम से 6000 का बिल आया है। हमने बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं। इसी तरह ललिता देवी पत्नी कैलाश का 7556, प्रमीला देवी पत्नी गोविदा का 7556, सुभावती पत्नी हरिराम का 7700, विधवा कुसुम का 4900, तपेशीया देवी पत्नी महातीम का 8000 बिना कनेक्शन के बिल आया है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर फर्जी बिल निरस्त कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में तपेशीया देवी, इंदू देवी, कुंती, कुमरीया, विमला देवी, ज्ञांती देवी आदि थीं।


बिना आधार कार्ड के कनेक्शन नहीं हो सकता। इन लोगों ने कनेक्शन लिया है तभी इनका बिल आया है।-संजीव कुमार भास्कर, उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग।


इस मामले की जांच के लिए विद्युत विभाग के एसडीओ को पत्र भेजा जाएगा। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।-भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी।


'