1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं खरीद, जानिए कितना होगा समर्थन मूल्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अप्रैल से होने वाली गेहूं खरीद के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस बार गेहूं खरीद के लिए लक्ष्य नहीं तय किया गया है। इस बार सरकार ने 1975 रुपए प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। मंगलवार को गेहूं खरीद के लिए आयोजित एक बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि किसान को अपनी उपज बेचने के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े। क्रेय केन्द्रों पर किसानों के बैठने व पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए। राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृत संकल्पित है।
उन्होंने गेहूं खरीद के दौरान कोविड-19 से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि हर केन्द्र पर पल्स ऑक्सीमीटर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता रहे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार मौजूद रहे।